शरेआम लोगो के सामने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, पुलिस की तरफ से नहीं हो रही कोई कार्यवाही

जालंधर :- जालंधर शहर के गुरु तेग बहादुर नगर के पास मोटरसाइकिल सर्विस दी दुकान पर कुछ व्यक्तिओं ने दुकान मालिक पर जानलेवा हमला किया और दुकान पर खडे मोटरसाइकिल और सामान से तोड़फोड़ करदी और फरार हो गए जिसकी शिकायत थाना न 6में दी गईं लेकिन पुलिस ने पर्चा दर्ज करके किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही उनपर कोई कार्यवाही की और दोषी अभी भी शरेआम घूम रहे है और दुकानदार को धमकिया दे रहे है जिसके विरोध में आज थाना न 6के बाहर क्रन्तिकारी प्रेसएसोसिएशन क्लब के अनिल वर्मा, शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील बंटी, वरुण, और सभी साथिओं ने मिलकर दोषिओ को गिरफ्तार करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया और दोषिओ की गिरफ्तारी की मांग की |