आज क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) ने जालंधर मे नये आए पुलिस कमिश्नर को सन्मानित किया…

जालंधर:- 16 नवंबर 2022 (DIN Beuro) आज क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) पंजाब प्रधान श्री अमरितपाल सिंह सफरी जी ने अपनी समूह टीम के साथ जालंधर के नये पुलिस कमिश्नर साहिब स बभूथी जी को बुक्का देकर वा फूलों के साथ सन्मानित किया। और पुलिस कमिश्नर जी ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा जालंधर मे लॉ ऐंड आडर का पूरी सख्ती के साथ ख्याल रखा जायेगा। जिसमें खास अवसर पर पंजाब प्रधान श्री अमरितपाल सिंह सफरी जी, जनरल सैकटरी पंजाब श्री रुपिंदर सिंह अरोड़ा जी, चेयरमैन पंजाब पीसी राउत राजपूत जी, सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा जी, जिला प्रधान मनीष रेहान जी, जिला जनरल सैकटरी शंकर राजा जी, मैंबर सोहन लाल जी, मैंबर हैप्पी जुल्का जी, मंजिंदर सिंह जी, और खास तौर पहुंचे सोशल विंग के जिला चेयरपर्सन गुरप्रीत कौर जी, जिला प्रधान कमलजीत कौर जी, जोआईंट सैक्टरी राज प्रीत कौर जी आदि मैंबर सहबान शामिल हुये।