कई जिलों में एन.आ.ए. की टीम ने दी दबिश

मानसा में गैंगस्टर अर्श डल्ला के गुर्गे के घर जांच

पंजाब : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह पंजाब के कई जिलों में दबिश दी। बठिंडा, मुक्तसर, मानसा और मोगा में एनआईए की टीमों की जांच चल रही है। नशा तस्करों को पकडऩे के लिए बठिंडा में ग्रीन एवेन्यू के एक घर में छापा मारा गया है।
मानसा के विशाल सिंह के घर पर रेड हुई है। विशाल सिंह जेल में बंद है। सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर अर्श डल्ला ने उसे आधुनिक पिस्टल दिया था जिसे गुरप्रीत सिंह हरिनो के कत्ल में इस्तेमाल किया गया था।
मोगा के बागेआना बस्ती में सुबह पांच बजे एन.आई.ए. के टीम ने बलजीत कुमार के घर पर रेड की। बलजीत कुमार के फोन पर 10 दिन पहले एक दो बार विदेश के नंबर से कॉल आई थी। इसी संबंध में एनआईए की टीम ने उससे पूछताछ की। बलजीत कुमार मोगा में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। करीब एक घंटा पूछताछ के बाद टीम चली गई।
मुक्तसर मुक्तसर के बठिंडा-मलोट रोड पर स्थित एक व्यक्ति के घर पर एनआईए की टीम ने रेड मारी। बताते हैं कि ये रेड करीब पांच घंटे चली है। बताया जाता है कि अमनदीप नामक जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम ने रेड मारी है वे नाभा जेल में बंद है और उसके खिलाफ टांडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।
पांच घंटे चली इस रेड दौरान टीम ने कुछ सामान भी बरामद किया गया है, मगर इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी बताया जाता है कि एनआईए टीम द्वारा अमनदीप के नशा तस्करों के साथ संबंधों को भी खंगाला जा रहा है।