आज हरियाणा में बीमा सखी योजना लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

स्वागत के लिए मौजूद रहेंगी 3100 महिलाएं

राष्ट्रीय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘बीमा सखी’ योजना को लॉन्च करेंगे। हरियाणा में इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। साथ ही कई स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही पीएम के स्वागत के लिए हर क्षेत्र की 3100 महिलाएं वहां मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन की शुरुआत की थी।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए क?ी सिक्योरिटी
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सेक्टर 13-17 के दशहरा ग्राउंड में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आयोजन स्थल के चारों ओर 2 किमी तक स्क्कत्र की सुरक्षा तैनात है। साथ ही हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा में 13 जिलों के एसपी, 40 डीएसपी और करीब 3,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
पानीपत आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
पीएम ने आने से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर लिखा- ‘देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा।’
प्रधानमंत्री के स्वागत में 3100 महिलाएं रहेंगी मौजूद
पीएम के स्वागत के लिए धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं संकीर्तन मंडल की 3100 महिलाएं मौजूद रहेंगी। इसके बाद महिलाओं द्वारा शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर की नींव पत्थर भी रखेंगे। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की प?ाई के लिए एक यूनिवर्सिटी के अलावा बागवानी विषय के 5 स्कूल भी होंगे।