सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा शुरू

श्रीमद भागवत कथा सुनने का अवसर बड़े सौभागय से प्राप्त होता है : आचार्य गौरव

जालंधर, (राजविन्द्र) : श्री बांके बिहारी भागवत कथा प्रचार समिति की और से साईं दास स्कूल की ग्राउंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभांरभ हुआ। कथा का शुभारंभ आचार्य गौरव कृष्ण महाराज, और मुखय यजमान सुनील नय्यर, रिंपी नय्यर, यशपाल चौधरी,ि रेणूका चौधरी व समिति के सदस्यों ने अपने परिवारों सहित दीप प्रव्जविल कर श्री बांके बिहारी जी की आरती से किया। कथा में भारी संखाय में संगत पहुंची जिन्होंने पहले दिन की कथा का रसपान किया। इसके उपरांत आचार्य गौरव कृष्ण जी ने कथा शुरू की। कथा के दौरान उन्होंने कहा कि शअरीमद भागवत का बहुत महात्मय है। यह एक विशेष अवसर है जहां आप भगवान की कृपा के पात्र बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि मानव को श्रीमद भागवत कथा में वर्णित तथ्यों पर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कलियुग में इस कथा को सुनने से पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि कथा में भगवान के अवतारों , पांडवों , कौरवों का वर्णन और वराह अवतार का विस्तार से वर्णन किया गया है। कथा के पहले दिवस उन्होंने भागवत महात्मय और राजा परीक्षित के प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से मनुष्य के शरीर में नई उर्जा का संचार होता है वहीं पर अभिमान भी चूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कथा ,सत्संग सुनने से मानव का अहंार ना टूटे तो सत्संग कीर्तन का कोई अर्थ ही नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने का अवसर बड़े ही सौभागय से प्राप्त होता है। इश दौरान उन्होने सुंदर भजन भी गाये पर पंजाल में बैठी संगत श्री बांके बिहारी जी की भक्तिवश झूमने लगी। कथा के दौरान सुनीता रिंकू भी पहुंची। इस मौके पर समिति के सदस्यों के अलावा भारी संखया में संगत मौजूद रही।