हैदराबाद में तेज रफ्तार कार झील में गिरी

5 युवकों की मौत; एक घायल

राष्ट्रीय : तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले के गांव जलालपुर में शनिवार त?के एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब कार सवार युवक हैदराबाद से भूदान पोचमपल्ली जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर स?क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरी। मृतकों की पहचान 53 वर्षीय वंसी, 21 वर्षीय दिनेश, 21 वर्षीय हर्षा, 19 वर्षीय बालू और 21 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। सभी हैदराबाद के एलबी नगर के रहने वाले थे। एकमात्र जीवित बचा शख्स 21 वर्षीय मणिकांत घायल हो गया।