* कई झोपडय़िां जलीं * दमकल की 12 गाडय़िां मौके पर पहुंचीं
नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा में गीता कॉलोनी के स्लम एरिया में गुरुवार देर रात आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 12 गाडय़िां मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, आग देर रात करीब 2 बजे लगी। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 7-8 झोपडय़िां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, साथ ही आस-पास के गोदामों में टायर और स्क्रैप मटेरियल भी रखे हुए हैं। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।