सलमान को फिर मिली लॉरेंस गैंग की धमकी

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला मैसेज

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरा मैसेज मिला है। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में गुरुवार रात सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखने वाले को जान से मारने की बात कही गई है। वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, पिछले 22 दिनों में यह पांचवी बार है, जब सलमान खान को धमकी मिली है।
धमकी वाले मैसेज में क्या लिखा है ?
गुरुवार रात करीब 12 बजे मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसेज में लिखा है कि- एक महीने के अंदर सलमान और लॉरेंस पर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं।’ जिस नंबर से धमकी आई है पुलिस उसे ट्रेस करने में जुट गई है। हालांकि ये कौन सा गाना है और इसे किसने लिखा हैज् इसकी जानकारी धमकी भरे मैसेज में नहीं दी गई है।
फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान
लगातार मिल रहीं धमकियों के बावजूद सलमान अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और वो अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी है। सलमान हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वो टाइट सिक्योरिटी के बीच फिल्मों और बिग बॉस की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
4 अक्टूबर को भी मिली थी धमकी
इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही एक्टर को धमकियां मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। कथित तौर पर बाबा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। बाबा और सलमान खान एक-दूसरे के बेहद करीब थी।
हाल ही में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस का भाई बताया और 5 करो? रुपए की फिरौती मांगी थी। 4 अक्टूबर की रात मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है। इस शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई है। वो मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है।
6 महीनों में दो बार बढ़ी सलमान की सुरक्षा
12 अक्टूबर: सलमान के करीबी और हृष्टक्क नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले ही थे, तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं। इनमें से सिद्दीकी के पेट पर 2 और सीने पर एक गोली लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब 11.27 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली।
14 अप्रैल: सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। सलमान ने घटना के दो महीने बाद मुंबई पुलिस को बयान देते हुए कहा था कि, ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं।’
क्या है लॉरेंस और सलमान के बीच का विवाद
सलमान खान के खिलाफ धमकियों का सिलसिला 1998 में शुरू हुआ, जब हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। बिश्नोई समुदाय इस शिकार को कभी भूल नहीं पाया। इस घटना के समय लॉरेंस बिश्नोई महज पांच साल का था। उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया। बिश्नोई गिरोह ने समय-समय पर सलमान को जान से मारने की धमकियां दी हैं।
लॉरेंस चाहता है कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। लॉरेंस इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और आए दिन सलमान को जान से मारने की धमकी देता है। अप्रैल 2024 में ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी भी उसकी गैंग ने ही ली थी।