दिन-दिहाड़े दूकान के काउंटर से मोबाईल चोरी कर आरोपी फरार

जालन्धर, (राजविन्द्र) : जालंधर के शेखां बाकाार में पड़ते टिक्कीयां वाला चौंक के कुछ ही आगे गुरदवारे के पास स्थित एक बटनों की दूकान से दिन दिहाड़े एक अज्ञान नौजवान ने दूकान के काउंटर मे पड़ा मोबाईल चोरी कर लिया और फरार हो गया। सारी घटना दूकान में लगे सी.सी.टी.वी में कैद हो गयी जिसमें देखआ जा सकता है कि एक लाईनों वाली टी शर्ट पहने नौजवान दूकान मे घुसता है और दूकान के अंदर कोई नहीं है। पहले वो आस पास देखता है और बाद में धीरे से काउंटर में पड़े मोबाईल को उठाकर अपनी जेब में डालकर आराम से फरार हो जाता है। जानकारी देते हुए दूकान के मालिक तिलक राज ने बताया कि उनकी टिक्कीयां वाला चौंक से आगे गुदवारे के पास कपड़ों पर लगने वाले बटनों की नैश्नल बटल पैलेस नाम से दूकान है। उन्होंने बताया कि आज करीब 2.30 मिटन पर वह किसी ग्राहक को उसके कपड़े वापिस करने के लिए कुछ ही दूरी पर गया। जब वापिस आया तो देखा कि काउंटर में पड़ा मोबाईल नहीं है जिस पर जब उन्होंने दूकान का सी.सी.टी.वी कैमरा चैक किया तो मोबाईल के चोरी होने का खुल्लासा हुआ। पीडि़त ने बताया कि इस सबंधी थाना चार में शिकायत कर दी गई है।