सांस संबंधी मरीज बढ़े, विजिबिलिटी भी होने लगी कम
नई दिल्ली। दिवाली की रात से ही एक बार फिर दिल्ली की हवा जहरिली हो गई है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। सोमवार को भी दिल्ली की हवा गंभीर कैटेगिरी में दर्ज की गई है। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कई लोगों को आखों में जलन की समस्या भी हो रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों में ए.क्यू.आई. 400 के पार रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली के कई इलाकों का ए.क्यू.आई.400 पार
आनंद विहार, अशोक विहार, रोहिणी, द्वारका, पटपडग़ंज, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, मोती बाग, बवाना और पंजाबी बाग जैसे कई स्टेशन 400+ (गंभीर) ए.क्यू.आई. दिखा रहे हैं। लाजपत नगर, आरके पुरम, लोदी रोड, नॉर्थ कैंपस जैसे कई अन्य स्टेशनों पर ए.क्यू.आई. 370 से ऊपर दिखा रहा है।