उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस

15 की मौत की खबर, राहत-बचाव कार्य जारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां कूपी के पास यात्रिओं से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या ब? सकती है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कैसे हुआ हादसा
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि, सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है। 15 लोगों की मौत की खबर आई है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। वहीं, एसडीएम सल्ट संजय कुमार के मुताबिक, अभी 5 से ज्यादा मौतों की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, बस किनाथ से रामनगर जा रही थी और उसमें ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। इसी दौरान कूपी के पास बस अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।