बेटी के साथ एक्टिवा पर जा रही महिला की बाली छीन लुटेरे हुए फरारा

जालंधर, (राजविन्द्र) : जालंधर के शक्ति नगर में अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर जा रही एक महिला की एक बाईक पर सवार दो लुटेरे कान की बाली छीन कर फरार हो गया। इस दौरान एक्टिवा अनबैलेंस हो गयी और दोनों महिलाएं नीचे गिर गयी। उनके साथ उनकी एक छोटी बच्ची भी थी। जानकारी देते हुए नवीन पुत्र हरगोबिंद राए निवासी बस्ती गुजां ने बताया कि उनकी माता राधा रानी और उनकी बहन एक्टिवा पर सवार होकर बाकाार से वापिस आ रहे थे कि जब वह शक्ति नगर पहुंचे तो पीछे से आए एक बाईक पर सवार दो लुटेरों ने उनकी माता के कान से वाली झपट ली। इस दौरान एक्टिवा गिर गयी और दोनो ही गिर गयीं। इस सबंधी थआना चार में सूचना दी गयी जिस पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस सबंधी थाना चार में शिकायत दी गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।