सुखबीर बादल के तनखैया घोषित किए जाने से जुड़ा है मामला
श्री मुक्तसर साहिब : कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद शुरू हुए विवाद मामले में माफीनामा श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया है।
दरअसल राजा वड़िंग ने गिद्दड़बाहा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के चुनाव न लडऩे व सुखबीर बादल के तनखाइया घोषित किए जाने के मामले को पहले से ही तैयार स्क्रिप्ट बताया था। जिस पर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से एतराज भी जताया गया था। इसके बाद राजा वड़िंग ने एक चैनल में दोबारा इंटरव्यू में माफी मांग ली थी लेकिन अब लिखित में माफीनामा श्री अकाल तख्त साहिब में भेजा गया है।
माफीनामा में राजा वड़िंग ने लिखा है कि मैं सिख परंपरा में रहने वाला एक सिख हूं और पिछले दिनों मेरे द्वारा की गई टिप्पणियां एक अन्य राजनीतिक दल से संबंधित थीं। हालांकि, अगर मैंने अनजाने में इस महान संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है, तो मुझे खेद है। मैं श्री अकाल तख्त साहिब जी के सामने सिर झुकाकर जत्थेदार साहिब जी से माफी मांग रहा हूं। मैं समझता हूं कि मनुष्य भुल्लनहार होता है और गुरु बख्शनहार होते हैं। मेरी प्रार्थना है कि मेरा उपर्युक्त अपराध क्षमा किया जाए। आप जी का हुक्म हमेशा सर माथे पर।
बता दें कि इंटरव्यू के प्रकाशित होने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से आदेश जारी किया था कि राजा वडिंग माफी मांगे। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा था कि ऐसे बयानों से श्री अकाल तख्त साहिब की संप्रभु पहचान और गरिमा को ठेस पहुंची है। श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय द्वारा जारी एक लिखित बयान में सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब द्वारा बनाया गया सच्चा राज सिंहासन है।