लोगों में दहशत का माहौल
अमृतसर : अमृतसर के रेलवे कॉलोनी बी ब्लॉक, नैया वाला मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वीरवार रात अज्ञात लोगों ने एक महिला को जिंदा जलाकर उसके शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। यह भयावह दृश्य शुक्रवार सुबह उस वक्त सामने आया, जब इलाके के लोग रोजाना की तरह सैर पर निकले और जले हुए शव को देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। महिला का शव इतनी बुरी तरह जल चुका है कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और इस क्रूर वारदात के पीछे कौन लोग हो सकते हैं, इसका पता लगाने में जुटी है। पुलिस आसपास के इलाकों से सबूत जुटाने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है।