सुखबीर बादल को चुनाव लडऩे की अनुमति न मिलने पर लिया गया फैसला
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में होने वाले उप चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अकाल तख्त साहिब से सुखबीर बदल को चुनाव लडऩे की अनुमति न मिलने पर पार्टी ने चुनाव न लडऩे का फैसला किया है। शिअद कि वर्किंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि सुखबीर सिंह बादल गिद्दड़बाहा से चुनाव लडऩा चाहते थे।
शिरोमणि अकाली दाल का ब्यान सामने आया है कि पार्टी चाहती है की सुखबीर बादल चुनाव लड़े, पर अकाल तख्त साहिब का फैसला हमारे लिए सुप्रीम है। साथ ही कहा गया कि अकाल तख्त साहिब का हुक्म अकेले प्रधान के लिए नहीं, हम सबके लिए। हमने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए यह फैसला लिया है।
बता दें की बीते दिनों अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को आगामी विधानसभा उपचुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करने सहित किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने से रोक लगा दी थी। जिससे सुखबीर बादल की गिद्दड़बाहा उपचुनाव लडऩे की उनकी उम्मीदें धराशायी हो गई। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने स्पष्ट किया था कि सुखबीर तब तक सार्वजनिक या राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकते, जब तक कि सिख धर्मगुरु औपचारिक रूप से उनकी धार्मिक सजा की घोषणा नहीं कर देते और वे उसका पालन नहीं करते। उन्होंने कहा, कि “जब तक कोई ‘तनखैया’ सफलतापूर्वक ‘तनखैया’ नहीं कर लेता, तब तक कोई छूट नहीं दी जा सकती।”