चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनावों के लेकर भाजपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
डेरा बाबा नानक सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्दड़बाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा है।
बता दें कि मनप्रीत बादल पहले अकाली दल में थे। वह अकाली दल-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस की सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा जॉइन की थी। वहीं रविकरण काहलों भी अकाली दल से भाजपा में आए हैं। बरनाला से उम्मीदवार केवल ढिल्लों कांग्रेस छो?कर भाजपा में आए थे।
पंजाब विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
