पश्चिम बंगाल के नदिया में बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मंगलवार सुबह एक बस सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना तेहट्टा में उस समय हुई जब बस करीमपुर से कृषनगर की ओर जा रही थी। घायलों को ‘तेहट्टा सबडिविजन हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसे की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गयी है। बस में संभावित तकनीकी खामी की जांच की जाएगी।