स्कूल वैन के साथ पिकअप के साथ हुई भिड़ंत

* पिकअप में सवार 4 लोग घायल * बच्चे बाल-बाल बचे

पंजाब : पंजाब के गुरदासपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार स्कूल वैन के साथ पिकअप गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसा हियातनगर के पास हुआ है। स्कूल वैन से टकराने के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई। पलटी वैन को लोगों की मदद से सीधा किया गया। इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 4 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है जिन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बाल-बाल बच्चों की जान बच गई उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन हादसे दौरान बच्चे घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। बच्चों को प्राथमिक सहायता दी गई। वहीं बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आई।
पिकअप गाड़ी में सवार घायल ने बताया कि वह टैंट का सामान लेने जा रहे थे। इसी बीच सामने से स्कूल वैन आ रही थी जिन्हें बचाते-बचाते वह खुद हादसे का शिकार हो गए हैं। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।