मोबाईल शो रूम में लगी आग

लाखों का नुक्सान

जालंधर, (राजविन्द्र) : जालंधर में पड़ते बस्ती शेख के कोट मोहल्ले के नकादीक ही पुरानी पांच नंबर चौंकी के पास एक डिस्क प्वाईंट नाम के मोबाईलों के शोरूम में सुबह करीब नौ बजे आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीन गाडि?ां पानी से आग पर काबू पाया। इस दौरान शो रुम में पड़ा सारा सामान जल गया। सूचना मिलते ही थाना पांच के प्रभारी भूषण कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी देते हुए फायरब्रिगेड अधिकारी रजिंदर कुमार सहोता ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और तीन गाडि?ां पानी लगाकर उनकी टीम ने आग पर काबू पाया। थाना पांच के प्रभारी भूशण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर ह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। शो रूम के मालिक टिंकू ने बताया कि उनका काफी नुक्सान हो गया है।