आसमान में उठा धुएं का गुबार, आसपास के घरों टूटे शीशे
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में धमाका हुआ है। यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके के बाद धुआं का गुबार उठता दिखा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्नस्रु की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है, मामले की जांच की जा रही है।
रोहिणी ब्लास्ट पर क्या बोले डीसीपी
जानकारी के मुताबिक, रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका हुआ। सुबह करीब 7.50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली। हालांकि, अभी तक आग लगने की कोई सूचना नहीं मिली है।
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि, धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सी.आर.पी.एफ. स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 7.47 बजे पी.सी.आर. को सूचना मिली कि सेक्टर 14 रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जांच में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्राइम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते मामले की जांच में जुटी है।
आसपास के घरों-गाडय़िों के शीशे भी टूटे
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (स्नस्रु) की टीम को मौके पर बुलाया है। स्नस्रु की टीम धमाके के कारणों की जांच करेगी और यह स्पष्ट करेगी कि यह किसी प्रकार का हमला है या फिर कोई दुर्घटना।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाडय़िों के शीशे टूट गए हैं। कुछ घरों के शीशे टूटने की भी जानकारी सामने आई है।
सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट!
सी.आर.पी.एफ. स्कूल के पास कई दुकानें भी हैं, ऐसे में संभावना है कि यह धमाका सिलेंडर ब्लास्ट का नतीजा हो सकता है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।