केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने महामंडलेश्वर 1008 महंत केशव दास जी का लिया आशीर्वाद

संतों के दर्शन मात्र से ही कर्मगति बदल जाती है : महिंदर भगत

जालंधर (राजविन्द्र) : पंजाब के रक्षा कल्याण, बागवानी तथा स्वतंत्रता सेनानी मंत्री मोहिंदर भगत दिलबाग नगर, जालंधर स्थित बावा लाल दयाल आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने नतमस्तक होकर महामंडलेश्वर 1008 महंत केशव दास जी से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महामंडलेश्वर ने उनका बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया और चिरायु, आरोग्य तथा यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया। आश्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आश्रम में कुछ समय रुक कर महामंडेश्वर से आवश्यक चर्चाएं भी हुई। उन्होंने कहा कि महामंडेश्वर 1008 महंत केशव दास जी से आशीर्वाद प्राप्त कर वह काफी अभिभूत हुए। मोहिंदर भगत ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से विचार पवित्र रहते हैं, मनोबल बढ़ता है, प्रेरणा मिलती है, जीवन में प्रगति होती है, भक्तों का भला होता है तथा कर्म भी बदल जाते हैं। संतों के दर्शन मात्र से ही जीव का उद्धार हो जाता है। मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि यहां आकर उनके मन को बहुत सकून मिला है इसलिए वह अक्सर यहां नतमस्तक होने आते रहते हैं।