यात्रियों को फ्लाइट से निकाला
मोहाली : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम की सूचना से अचानक अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी। अचानक इसमें बम होने की खबर फैल गई, जिसके बाद यात्री बुरी तरह सहम गए। इस सूचना के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। यात्रियों को फ्लाइट से निकाला जा रहा है।
फिलहाल इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं, जिनके द्वारा मामले की पूरी जांच की जा रही है। बता दें कि एयरलाइंस को बस से उड़ाने की लगातार कॉल्स आ रही हैं। पता चला है कि इंडिगो के 5 विमानों को बम से उडऩे की धमकी मिली है, जिसके बाद सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक कुल 3 फ्लाइट्स लैंड कर चुकी हैं।