निहंग सिंहों पर भी कोर्ट सख्त
जालंधर : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। दंपत्ति को पंजाब पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। आपको बता दें कि सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत के साथ हाईकोर्ट में संयुक्त याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की थी।
पिछले कुछ दिनों से दंपत्ति को निहंग सिंहों द्वारा धमकाया जा रहा है। उनकी दुकान पर पहुंचे निहंग सिंहों ने सहज से कहा था कि या तो वह पगड़ी पहनना बंद कर दें या फिर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना बंद कर दें। इसके बाद सहज और उनकी पत्नी गुरप्रीत हाईकोर्ट पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। आज हाईकोर्ट ने पुलिस को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए।
अपनी दुकान के बाहर निहंगों के विरोध प्रदर्शन के बाद दंपत्ति ने रविवार को अपना वीडियो जारी किया। वीडियो में सहज और उनकी पत्नी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और अकाल तख्त साहिब से पूछेंगे कि क्या वह पगड़ी बांध सकते हैं या नहीं। सहज ने अकाल तख्त साहिब से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया। कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर विवाद तब और बढ़ गया जब उनका एक अश्लील अनुचित वीडियो वायरल हुआ।