अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु नगरी के संस्थापक व चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्री हरिमंदिर साहिब में संगत के सहयोग से श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाया। इस अवसर पर बढ़ी संख्या में संगत श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने के लिए पहुंची। संगत ने दर्शन व स्नान करके गुरुघर में सुख व शांति की कामना की।
प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में अलौकिक जलौ सजाए गए थे। जो संगत के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। इस दौरान एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगातर सिह ने लोंगोवाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने भी श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी करके श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर संगत को बधाई दी।