पंजाब में आर.डी.एक्स. से लोडिड विस्फोटक सामग्री बरामद

पंजाब : फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के बी. ओ.पी. बहादुर के नजदीक ड्रोन के जरिए भेजी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसके साथ बैटरियां और टाईमर भी है।
हालांकि इसकी बरामदगी करने के बाद बी.एस.एफ. ने इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सैल को सौंप दिया है। इसके बाद उनकी तरफ से इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।