कुल्हड़ पिज्जा रेस्टोरेंट को बंद करवाने पर अड़े निहंग सिंह

पुलिस को कपल पर कार्रवाई करने के लिए दिया 18 अक्तूबर तक का दिया समय

जालंधर : निहंग बाबा मान सिंह व कुल्हड़ पिज्जा कपल का विवाद बढता ही जा रहा है। कुल्हड़ पिज्जा कपल पर गुस्साए निहंग सिंहों ने कुल्हड़ पिज्जा रेस्टोरेंट को बंद करवाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इससे पहले निहंग सिंहों ने पुलिस को कुल्हड़ पिज्जा पर कार्रवाई करने करे लिए 18 अक्तूबर तक का समय दिया है। निहंग सिंहों का कहना है कि अगर 18 अक्तूबर तक कार्रवाई न हुई तो वह रेस्टोरेंट को बंद करवा देंगे। इससे पहले रविवार को कुल्हड़ पिज्जा कपल की तरफ से जारी वीडियो के जवाब में निहंग बाबा मान सिंह ने वीडियो जारी कर सोमवार को उनके रेस्टोरेंट में आकर प्रर्दशन करने की बात कहीं थी। ऐन मौके पर निहंग बाबा मान सिंह ने आज किए जाने वाले प्रदर्शन 4 दिन के लिए टाल दिया है।
निहंग बाबा मान सिंह का कहना है कि श्री वाल्मीकि जी महाराज के महोत्सव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस मुद्दे को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ निहंगों की थाना डिविजन नंबर-4 में मीटिंग भी हुई है। थाने से निकलने के बाद निहंग बाबा मान सिंह ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को अल्टीमेटम दिया है। निहंग बाबा मान सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे।
दूसरी तरफ निहंग कुल्हड़ पिज्जा कपल के हक में हिंदू साध्वी देवी ठाकुर ने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि पगड़ी पहनने का कोई नियम नहीं है। अगर पगड़ी पहनकर कोई काम करना गलत है तो पब व बार में पगड़ी पहनकर मत जाएं। जो लोग पगड़ी पहनकर मांस खाते हैं, वह मांस छोड़ दें। अकेले उक्त कपल को ही टारगेट करना गलत है।