जालन्धर, (राजविन्द्र) : थाना तीन की पुलिस ने चोरी का मोटरसाईकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार उर्फ लडडू पुत्र जगदेव सिंह निवासी हरदयाल नगर जालंधर के रूप में बताई गई है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि थाना तीन की पुलिस को सुचना मिली थी कि उपरोक्त आरोपी अपराधी है और मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदातों में शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिसको सूचना मिली थी कि आज भी उपरोक्त आरोपी चोरी का मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है जिस रप सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। सी.पी शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना तीन में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।
चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक गिरफ्तार
