बस्ती बावा खेल नहर में एक साल की बच्ची का शव बरामद

आसपास खड़े बच्चों ने बताया-एक आंटी फेंककर गई थीं

जालंधर : जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर में एक साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है। शर्मसार करने वाली घटना से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बस्ती बावा खेल की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उजाला नगर के रहने वाले चश्मदीद ने बताया कि वह नहर के पास से बेटी के साथ जा रहा था। इस दौरान उसकी बेटी ने पानी देखने के लिए उसकी गाड़ी रुकवा दी। जिसके बाद वह पानी देखने के लिए नहर के पास आए, जहां कुछ बच्चे नहा रहे थे। व्यक्ति ने कहा कि वहां पर बच्ची का शव उसने देखा। व्यक्ति ने कहा कि पहले तो उसे खिलौना लगा, लेकिन बाद में देखा कि बच्चे का शव था। जिसके बाद व्यक्ति ने वहां पर मौजूद बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि कोई आंटी बच्चे को फेंककर गई है। जिसके बाद व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी।