पंचायत चुनाव से पहले फिर दहला पंजाब

कांग्रेस नेता के जवान बेटे की हत्या

खन्ना : पंचायत चुनाव से पहले पंजाब में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह के युवा बेटे तरणजीत सिंह की अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तरनजीत सिंह के चार साथियों द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
हत्या की घटना के बाद पुलिस द्वारा तरणजीत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।