राजधानी में अब तक के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश

2000 करोड़ की 560 किलोग्राम कोकीन जब्त
4 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को 2 महीने पहले मिली थी इसकी जानकारी

दिल्ली : बुधवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए साउथ दिल्ली के महरौली इलाके से 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसे अब तक की सबसे बड़ी कोकीन बरामदगी माना जा रहा है।
दो महीने से थी पुलिस की नजर
गिरफ्तार किए गए तस्करों में से दो आरोपियों हाशिमी मोहम्मद वारिस और अब्दुल नायब के पास से 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि तस्कर कोकीन को दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में खपाने की फिराक में थे। क्राइम ब्रांच पिछले दो महीने से इस सिंडिकेट की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, जबसे उन्हें इस ड्रग सप्लाई के बारे में खुफिया टिप मिली था।
50 लाख डोज बनाने की तैयारी थी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि 500 किलो कोकीन से करीब 50 लाख डोज बनाए जाने थे और इसे दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों में खपाने की योजना थी। इस ड्रग पर्दाफाश से सिंडिकेट को बड़ा झटका लगेगा। उन्होंने इसे पुलिस के खुफिया तंत्र की बड़ी सफलता बताया।
ट्रक के जरिए पहुंच रही थी कोकीन
पुलिस को जैसे ही इस गैंग की भनक लगी, वैसे ही स्पेशल सेल ने जाल बिछाकर इस गैंग के सदस्यों को पकड़ा। कोकीन बड़े बोरों में पैक थी और इसे एक ट्रक के जरिए दिल्ली लाया जा रहा था। पुलिस अब इसके अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से संबंधों की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन ‘कवच’ जारी
पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन ‘कवच’ चलाया हुआ है, जिससे कि ड्रग्स सप्लायर्स को पकडऩे में आसानी हो। इस ऑपरेशन के तहत 30 सितंबर को 228 किलो गांजा जब्त किया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.14 करोड़ रुपए थी। वहीं, 27 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी के नागरिक अशोक कुमार को 12 करोड़ रुपए कीमत के 6 किलो ग्रेड-ए कोकीन के साथ पकड़ा गया था।