मंगेतर द्वारा शादी से इंकार करने पर गुस्साए युवक का कारनामा

मंगेतर और उसकी मां को बांधकर जमकर पीटा, लडक़ी की मौत

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में एक युवक ने मंगेतर के शादी से इनकार करने पर उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। गुस्साए युवक ने मंगेतर और उसकी मां को बंधक बनाकर जमकर पीटा। आरोपी ने युवती को इस कदर मारा-पीटा कि उसकी मौत हो गई।
आरोपी युवक की मारपीट से लडक़ी बुरी तरह से जख्मी हो गई और अस्पताल में नौ दिन तक उपचाराधीन रहने के बाद रविवार रात को उसने दम तोड़ दिया। वारदात हलका अजनाला के गांव रियाड की है। मृतका मुस्कानप्रीत कौर है। वहीं इस वारदात के बाद थाना अजनाला पुलिस ने आरोपी युवक गुरसिमरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं हो पाई है।
पुलिस शिकायत में मृतका की मां मंदीप कौर ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की मंगनी करीब एक साल पहले आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह से हुई थी। उस समय भी आरोपी ने जबरदस्ती मंगनी करवाई थी। आरोपी की हरकतें ठीक नहीं थी। इस बारे में बेटी को पता चला तो उसने शादी से मना कर रिश्ता तोड़ दिया। इसी बात की रंजिश के तहत आरोपी की मां ने 21 सितंबर की दोपहर उन्हें फोन किया और कहा कि मुस्कानप्रीत कौर ने शादी से इनकार करने की वजह से उनके घर में कलेश पड़ गया है। वह दोनों किसी तरह उनके घर पहुंचे। आरोपी की मां की बात सुनकर वह लोग बात करने आरोपी के घर चले गए। वहां पर मां-बेटे ने उन्हें बंधक बना लिया और शादी से इनकार करने का मजा चखाने की धमकियां देने लगे। आरोपियों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। दोनों मां और बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गई। आरोपी युवक ने उन पर तेजधार हथियारों से भी वार किए। वह किसी तरह आरोपियों के घर से भागे और परिवार को जानकारी दी। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन नौ दिन तक चले इलाज के बाद बेटी ने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पकडऩे के लिए छापामारी की जा रही है। दोनों आरोपी फरार हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।