स्कूटी को बचाते बेकाबू बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

तीन की मौत, 18 घायल, 32 यात्री थे सवार

पंजाब : बटाला के गांव शाहबाद में सोमवार की दोपहर को दिल दहला देने वाले सडक़ हादसे से पूरा शहर कांप उठा। करीब तीन बजे बटाला से निकली एक निजी बस गांव शाहबाद के पास एक स्कूटी सवार को बचाते-बचाते खुद गांव शाहबाद के एक बस स्टॉप से जा टकराई। तेज रफ्तार बस स्टॉप को चीरते हुए आगे निकल गई।
इस हादसे में अपने पिता की स्कूटी की पिछली सीट पर एक 14 साल के किशोर, बस सवार एक महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अभी तक कुल 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 घायल हैं। इन 18 में से 11 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में शवों को भेज दिया है। सूचना मिलते ही बटाला से आप के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, प्रताप सिंह बाजवा, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर पहुंचे।
मृतकों की पहचान अभिजोत (14) निवासी संगतपुरा, बस सवार मनजीत राज (25) निवासी जिला होशियारपुर और बलविंदर कौर (40) निवासी गांव नंगल झोर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो बटाला से सोमवार की शाम को चली, इस बस ने बटाला से चलकर कादियां, घुमान, श्री हरगोबिंदपुर से होते हुए मोहाली जाना था। रास्ते में करीब साढ़े तीन बजे के करीब जब बस गांव शाहबाद पहुंची तो स?क पार कर रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस सीधा गांव के अड्डे पर स्थित एक बस स्टॉप में जा घुसी और स्टॉप को चीरते हुए आगे निकल गई। आगे जब बस रुकी तो बस पूरी से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और बस में कोलाहल मचा हुआ था।
ससुराल से लौट रहा था मनजीत राज
जानकारी के अनुसार मृतक मनजीत राज जो जिला होशियारपुर का रहने वाला था और अपनी पत्नी के साथ बटाला में अपने ससुराल आया हुआ था और वापस अपने घर जा रहा था। वहीं, 14 वर्षीय मृतक अभिजोत अपना पिता की स्कूटी के पीछे बैठकर पास ही के गांव जा रहा था।
प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी : एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि बस में कुल 32 यात्री थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख रही है ताकि इस बात का पता चल सके कि वास्तव में दुर्घटना कैसे हुई थी। प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है।
सीएम मान जताया दुख, घायलों का मुफ्त इलाज कराने के निर्देश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को बटाला-कादियां रोड पर हुए दर्दनाक सडक़ हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें तीन लोगों की मौत और 18 लोग घायल हुए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को सभी घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में निवास प्रदान करें और इस कठिन समय में उनके परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। मान ने कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।