बासमती के कम दाम से नाराज किसान

बासमती को सडक़ों पर फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

अमृतसर _ मंडियों में बासमती चावल के दाम पिछली बार से 1000 रुपये प्रति क्विंटल कम होने से काफी गुस्सा है। किसान अब सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए सडक़ों पर उतरने लगे हैं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अमृतसर में किसानों ने बासमती चावल को सडक़ों पर फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का दावा है कि पिछले साल जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में बासमती का दाम 917 डॉलर प्रति टन था, तब भारतीय किसानों को 3500 रुपये प्रति क्विंटल मिला था।
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 1037 डॉलर प्रति टन है, तो उन्हें 2200 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। किसानों का तर्क है कि सारा मुनाफा निजी व्यापारी ले जा रहे हैं। बासमती चावल के दाम को लेकर किसानों ने अमृतसर की सडक़ों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान अपने वाहनों में बासमती चावल की बोरियां लेकर आए थे और वाहनों से चावल सडक़ों पर फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया।