फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश

196 जाली डिग्रियों सहित दो काबू

जालंधर, (मुनीश) : कमिश्नरेट पुलिस की थाना सदर की पुलिस ने भारी संखया में जाली डिग्रीयां व अन्य सामान बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पुष्कर गोयल पुत्र बरिंदर कुमार गोयल निवासी मेन बाकाार नकाीदक आटा चक्की ,फत्तू ढींगा हाग्रीन पार्क जालंधर और वरिंदर कुमार पुत्र गुरचरन निवासी 253 मौता सिंह नगर, जालंधर के रूप में बताई घई है। जानकारी देते हुए डी.सी.पी आद्तिय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक गिरोह जाली डिग्रीयों का कारोबार कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना ाके आधार पर उपरोक्त दोनों को गिरफतार किया । उन्होंने बताया कि आरोपियों से 196 जाली डिग्रीयां, 53 स्टैंप, 16 पासपोर्ट, 6 लैपटाप, तीन प्रिंटर, एक स्टैंप बनाने वाली मशीन व एक मोबाईल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से इंजीनयरिंग, मैडीकल, मैनेजमैंट सहित अलग-अलग कोर्सों की फर्काी डिग्रीयां बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह पंजाब, हरियाणा, राजस्थआन,यु.पी व अन्य राज्यों में काम करता है। उन्होने बताया कि जांच में फर्काी डिग्रीया सप्लाई करने वालों के नैटवर्क का खुल्लासा हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।