लुधियाना पहुंचे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

तीन दिन पंजाब में रहेंगे, कार्यकर्ता व प्रचारकों से करेंगे समीक्षा

लुधियाना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को अपने नियमित प्रवास पर लुधियाना पहुंचे। वे पंजाब में 27 से 30 सितंबर तक रहेंगे। इस दौरान वे संघ के कार्यकर्ताओं, प्रचारकों व अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ संघ की भविष्य की योजनाओं और कार्य विस्तार पर विचार व कार्यों की समीक्षा करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का अगले साल से शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है, इसको लेकर पंजाब प्रांत की ओर से बनाई गई विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सरसंघचालक नियमित तौर पर देश के विभिन्न प्रांतों में प्रवास करते हैं और इसी के तहत वे पंजाब पहुंचे हैं।
डॉ. मोहन भागवत का आग्रह रहता है कि देशवासियों में ‘स्व’ का बोध अर्थात स्वदेशी की भावना का जागरण हो। देशवासी मन, वचन और कर्म से स्वदेशी को अपनाएं। देश के नागरिकों में कर्तव्यबोध उत्पन्न हो, जिससे बहुत सी समस्याओं का स्वत: निराकरण हो सके। इसके साथ पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का काम सामान्य जीवन से जुड़े और समाज में समरसता का विकास हो। इसके अतिरिक्त परिवार प्रबोधन के तहत परिवार संस्था और मजबूत हो।