26. 70 लाख रुपए व पांच पासपोर्ट बरामद
जालंधर, (राजविन्द्र) : कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में विदेश भेजने के नाम पर कैनेडा के जाली वीजा लगकार लोगों से ठगी मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 26.70 लाख रुपए व पांच पासपोर्ट भी बरामद किये हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि गुरनाम सिंह पुत्र कुनण सिंह निवासी गांव तलवंडी भिंडरा, बटाला ,किाला गुरदास पुर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपने रिश्तेदारों व जान पहचान वालों से कैनेडा के टूरिस्ट वीजे के लिए 25 असली पासपोर्ट व पैसे लेकर उत्तर प्रदेश के लखनउ में रहने वाले संतोष को सौंपे थे। सी.पी शर्मा ने बताया कि संतोष दुबाई का रहने वाला है और उसका असली नाम वाजिद अली पुत्र नियामूदीन निवासी मकान नंबर 274,गांव बरसैणी टोला, उजदीपटी,डाकघर हेमदापुर,गोरख पुर उत्तर प्रदेश है और उसका साथी मुनीश कुमार पुत्र गुदेव सिंह निवासी बलाचौर है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को नकदी व बैंक के जरिए रुपए ट्रांसफर किये गये थे। उन्होंने बताया कि वीकाा के लिए दिये गये पासपोटों में वजिद अली उर्फ संतोष ने व्हाटअप के जरिए गुरनाम सिंह को वीको वाले 20 पासपोर्ट भेजे जिनकी जांच करने पर वह जाली पाये गए और इन पर कैनेडा के टूरिस्ट वीकाा के जाली स्टिकर लगे थे। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना दो में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों संतोष कुमार उर्फ वाजिद अली व मुनीश कुमार को पुरानी सब्जी मंडी के पास से ही गिरफतार किया गया। उन्होंने बताया कि इश सबंधी मामले की जांच जारी है।