पंजाब : पंजाबी सिंगर गैरी संधू पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें वह मस्ती करते नजर आते हैं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जब तक माता-पिता हैं, तब तक ही ठीक रहता हैं।
अगर मैं अपने भाई के पास जाता हूं तो मेरी भाभी को मुझसे दिक्कत है और मेरी बहन जर्मनी में रहती है अगर मैं उसके पास जाऊं तो मेरे जीजा को मुझसे दिक्कत है अगर मैं जाऊं तो कहां जाऊं? इसलिए कृपया सभी मुझे माफ कर दो। गैरी संधू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बता दें कि गैरी संधू एक के बाद एक हिट गानों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनके हिट गानों की बात करें तो हम उनके कुछ गानों का जिक्र करेंगे, जिसमें उन्होंने ‘बंदा बन जा’, ‘मौत मारदी ना बंदे को इगो मारदी’, ‘इललीगल वेपन’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए हैं।