* मां को भी किया गम्भीर घायल * आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
नवांशहर : पंजाब के नवांशहर में मोबाइल फोन को लेकर युवक ने दोस्त के पिता की हत्या कर दी। नवांशहर के गांव अमरगढ़ में यह घटना हुई है। यहां मोबाइल फोन को लेकर हुए मामूली झगड़े में युवक ने तलवार से वार कर दोस्त के पिता का कत्ल कर दिया। वहीं बीच बचाव कर रही उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक के पत्नी के बयानों पर पुलिस ने आरोपी मनजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक परमजीत सिंह के बेटे ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर परमजीत सिंह का मोबाइल फोन कहीं बेच दिया। इस बात को लेकर परमजीत सिंह ने अपने बेटे को लताड़ा और बाद में वह इसकी शिकायत लेकर आरोपी मनजीत सिंह के घर पहुंच गए। मनजीत सिंह के घर पर परमजीत सिंह और उसकी पत्नी परमजीत कौर दोनों गए थे। वहां पर उन्होंने मनजीत सिंह से बेचे गए मोबाइल फोन को लेकर बात करने लगे।
परमजीत ने मनजीत सिंह से अपने मोबाइल के बारे में पूछा, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद परमजीत ने मनजीत का मोबाइल ले लिया और कहा कि जब वह उसका फोन लाकर उसे देंगे तभी वह उसका (मनजीत) का मोबाइल वापस करेगा। इस बात लेकर मनजीत सिंह गुस्से में आ गया और उसने घर पर रखी तलवार उठाकर परमजीत और उसकी पत्नी परमजीत कौर पर हमला कर दिया। आरोपी ने परमजीत पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी परमजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई।