संदिगध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

पारिवारिक सदस्यों ने लगाए हत्या के आरोप
जालंधर, (मुनीश) : जालंधर के थाना चार में पड़ते सैदां गेट में रहने वाली एक विवाहिता की सदिंगध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवाया। मृतका की पहचान ममता पत्नी संदीप अहुजा निवासी पीर सैदां गेट, जालंधर के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ममता के ससुराल पक्ष पर उसे मारने का आरोप लगाया। मृतका की माता किरन पिता संजय कुमार निवासी न्यू हरगोबिंद नगर, गुज्जा पीर सोढल रोड जालंधर व अन्य परिवारिक सदस्य आरोपियों के खिलाफ सखत कारवाई को लेकर थाना चार में पहुंचे। इस सबंधी कारवाई करते हुए थाना चार की पुलिस ने मृतका के पति संदीप अहुजा उर्फ संजू ,सास नीलम पत्नी राकेश कुमार निवासी एच.एन. इ.क्यू 365 सैदां गेट,ननद खुशी सूरी उर्फ शिप्ली पत्नी अश्वनि सुरी निवासी लुधियाना और सोनिया पत्नी दिनेश कुमार निवासी पानीपत हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिये बयानों में पीडि़त किरन ने पुलिस को दिये बयानों में कहा कि उसकी बेटी ममता की शादी करीब सात साल पहले संदीप अहुजा उर्फ संजू पुत्र राकेश कुमार निवासी सैदां गेट के साथ हुई। पीडि़ता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति संजू, सास नीलम, ननदें शिल्पी और सोनियां उनकी बेटी ममता को अक्सर तंग परेशान करते थे और उसे कहते थे कि माईके से पैसे लेकर आओ जिससे कि संदीप अहुजा को कोई अच्छा काम शुरू करवाना है। पीडि़त ने बताया कि उन्होंने थोड़े थोड़े कर उन्हें करीब चार पांच लाख रुपए भी दिये। पीडि़ता ने बताया कि ममता का पति कोई काम नहीं करता है। पीडि़ता ने बताया कि उनकी बेटी ममता माडल टाऊन में एक ज्वालरी शाप पर काम करती थी और जो भी उसकी मासिक तनखवाह आती थी ससुराल परिवार उससे छीन लेता था। पीडि़त ने अपने बयानों में बताया कि उनकी लड?ी के झगड़े का कई बार फैसला भी हुआ मगर उपरोक्त आरोपी फिर भी नहीं सु्रधरे। पीडि़त किरन ने बताया कि 25 सितंबर की देर रात करीब 12.30 बजे उन्होंने ममता की सास नीलम का फोन आया कि ममता नहीं है घर में झगड़ा हुआ है आप आ जाओ। फोन आने के बाद वह अपने पति संजय कुमार ,जेठ कुलदीप कुमार व अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ ममता के ससुराल सैदां गेट पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी ममता का शव बैड पर पड़ा था और उसके गले पर एक बाजू रखा था और नील पड़े हुए थे। पीडि़त किरन ने बयानों में कहा कि ममता के पति संदीप अहुजा, सास नीलम, ममता की ननद खुशी सूरी उर्फ शिल्पी और दूसरी ननद सोनिया के खिलफ बनती कारवाई की जाए। थाना चार की पुलिस ने इस सबंधी पीडि़ता के बयानों के ाधार पर मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए थाना चार के प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि इस सबंधी मृतका के पति व सास को राउंड अप कर लिया गया है और अगली कारवाई की जा रही है।