150 ग्राम चुरा पोस्ट बरामद
जालंधर, (मुनीश) : सी.आई.ए स्टाफ देहाती ने कैंटर में फौज के सामान की आढ़ में चूरा पोस्त की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। आरोपियों की पहचान मंगल सिंह उर्फ मंगा पुत्र समन सिंह निवासी फत्तूढींगा ,कपूरथला और जगदेव सिंह उर्फ जगु पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव बूटा,सुभआनपुर , कपूरथला के रूप में बताई गई है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी जालंधर हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि 24 सितंबर को सी.आई.ए स्टाफ की टीम इंचार्ज पुष्प बाली की अगवाई में मकसूदां से करतारपुर की तरफ जा रहे थे कि विधिपुर रेलवे फाटक मोड़ पर एक कैंटर खड़ा दिखाई दिया जिसके पास उपरोक्त दोनों खड़े थे। जब शक्क के आधार पर पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो कोई तस्सली बखश जवाब नहीं सके जिस पर मौके पर इस सबंधी डी.ए.पी करतारपुर सुरिंदर धोगड़ी को सुचित किया गया जो कि मौके पर ही पहुंचे और उनकी हाकारी में उपरोक्त मंगल सिंह उर्फ मंगा और जगदेव सिंह उर्फ जगू की सहमति से कैंटर की तालाशी लेने पर उसमें से फौज के सामान के साथ ट्रक के रखे 10 बोरे चूरो पोस्त बरामद हुई जिसका वकान करने पर वह 150 किलो ग्राम हुई। सी.आई.ए स्टाफ के एस.आई निर्मल सिंह ने इस सबंधी थआना मकसूदां में मामला दर्ज कर दोनो को गिरफतार कर ट्रक व चूरा पोस्त अपने कब्जे में ले ली। एस.एस.पी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पूछताछ के दौरा पता चला है कि आरोपी मंगल सिंह उर्फ मंगा पर पहले भी नशआ तस्करी का मामला दर्ज है। जो कि अब अपने साथी जगदेव सिंह उर्फ जगू के साथ मिलकर ट्रक के मालिक बलवंत सिंह पुत्र जोगिदंर सिंह निवासी फत्तूढींगा ,कपूरथला के साथ सस्ते भाव में चूरा पोस्त झारखंड के गांव पंकी डेल्टागंज से लाकर महंगे भाव में फत्तूढींगा ,कपूरथला इलाके में सप्लाई देते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि नाकों से बचने के लिए चैकिंग के दौरान फौज का सामान कहकर कागका दिखा कर निकल जाते हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरा पता चला है कि इन्होंने यह खेप फत्तूढीगां व कपूरथला में देनी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को लेते हुए फौंज की आर्मी इंटैलीजैंस से भी संपर्क साधा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बलवंत सिंह की गिरफतारी के लिए छापामारी की जा रही है और आरोपियों से भी पूछताछ जारी है।