समर्थकों ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
जालंधर : पंजाब सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद जालंधर वैस्ट से ‘आप’ विधायक मोहिंद्र भगत आज अपने शहर पहुंचे तथा इस दौरान परिवार व समर्थकों द्वारा उनका भरपूर स्वागत किया गया। सर्किट हाऊस पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर मोहिंद्र भगत का लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा पटाखे व ढोल धमाकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
जिक्रयोग्य है कि गत दिवस पंजाब कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर पांच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया, जिनमें मोहिंद्र भगत को भी पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद दिया गया। मोहिंद्र भगत को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों व परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि पंजाब सरकार में मोहिंद्र भगत को डिफैंस सर्विस वैल्फेयर, फ्रीडम फाइटर्स, हॉर्टीकल्चर विभाग सौंपा गया है।