चल रहा था डिप्रेशन का इलाज
लुधियाना : (मनीष रेहान) जगरांव के गांव चौकी मान के नजदीक सिटी यूनिवर्सिटी में पढऩे वाली छात्रा ने यूनिवर्सिटी की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान किरनदीप कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी चक्क कनिया कलां के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सिटी यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही छात्रा ने छत पर जाकर छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि छात्रा काफी समय से डिप्रेशन में थी। उसका डीएमसी लुधियाना में इलाज चल रहा था।