पठानकोट : गत दिवस डिवीजन नंबर दो के अधीन पड़ते क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज होने के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस की ओर से उक्त मृतक युवक की मां के बयानों के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की माता अंजू ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाए कि उसका बेटा अशीष जो गलत संगत में पडऩे से नशा करने का आदि हो गया था। इसके चलते कुछ अज्ञात लोग उसके लडक़े को हेरोइन का सेवन करवाते थे। इसी के चलते उसका बेटा 21 सितम्बर को घर से गया था, जो रात तक घर वापस नहीं आया। इसके बाद उन्हें मोहल्ले के लडक़ों ने बताया कि उनका लडक़ा सिविल अस्पताल में भर्ती है। वह तुरंत सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे, जहां बेटे की तबीयत खराब होने के चलते प्राइवेट अस्पताल में ले गए। यहां डाक्टर ने उसके लडक़े को मृत घोषित कर दिया।
मां का आरोप है कि उसे पूरा यकीन है कि उसके लडक़े की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है, जो अज्ञात लोगों ने बेटे को दिया है। थाना डिवीजन नं.-2 पुलिस ने मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि उक्त युवक के पिता की दस वर्ष पूर्व एक्सीडेंट होने के दौरान मौत हो गई थी और वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी भी मौत हो गई। इसके चलते उसकी मां घर में अकेली रह गई है।
नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
