* मां-बेटे की मौत * महिला के शरीर के हुए टुकड़े * पति घायल
चंडीगढ़ : मोहाली में सोमवार को दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हादसा लांडरां चौक मुख्य मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा साहिब के ठीक सामने हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार डस्टर कार चालक सडक़ किनारे खड़े एक परिवार के तीन लोगों को पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में मां- बेटे की मौत हो गई। वहीं, पति घायल हो गया, जिसका मोहाली के फेज-6 सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों पहचान प्रभजोत कौर (28), मनराज (7) और घायल जोबनजीत सिंह (29) गांव दवाली जिला रोपड़ के रूप में हुई है। परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर-40बी का रहता है।
जांच अधिकारी एएसआई मेजर सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़ फरार हो गया है। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ थाना सोहाना में बीएनएस की धारा 89 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।
ससुराल से बेटे व पत्नी को लेकर आ रहा था चंडीगढ़
जोबनजीत सिंह की पत्नी प्रभजोत कौर अपने बेटे मनराज को लेकर अपने मायके गांव दवाली गई हुई थी। जोबनजीत सिंह अपने ससुराल से पत्नी व बेटे को लेने गया था। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने ससुराल से पत्नी व बेटे को मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ लेकर आ रहा था। लांडरां मुख्य मार्ग पर वह गुरुद्वारा साहिब के पास रुके। जोबनजीत सिंह मोटरसाइकिल का स्टैंड लगा रहा था और परमजीत कौर बेटे मनराज का हाथ पकडक़र सडक़ किनारे खड़ी थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार डस्टर कार आई जिसने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
10 फुट उछल कर बोनट पर गिरी महिला, शरीर के हुए दो हिस्से
सीसीटीवी की फुटेज के अनुसार डस्टर कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही सडक़ किनारे खड़े परिवार को कार ने टक्कर मारी तो परमजीत कौर 10 फुट ऊपर उछली और बोनट पर जा गिरी। कार आगे जाकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। परमजीत के सिर वाला हिस्सा कार के अगले टायर के बीच फंस गया और निचले हिस्से की टांग कटकर अलग हो गई। वहीं, मनराज की गर्दन टूट गई थी और उसका शव पेड़ के पास पड़ा था। पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं जोबनजीत सिंह के टांग पर चोट आई है। उसकी टांग पर 8 टांके लगे हैं जो सिविल अस्पताल में भर्ती है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर शव सिविल अस्प्ताल की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डस्टर कार को भी कब्जे में लिया गया है। चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मौके की सीसीटीवी भी बरामद कर ली गई है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। -जसप्रीत सिंह काहलों, एसएचओ थाना सोहाना