लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन काबू

जालंधर, (राजविन्द्र) : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर, स्वप्न शर्मा ने बताया कि हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदी पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव अहमद पुरछन्ना, थाना सुल्तान पुर लोधी ,कपूरथला हाल निवासी इंदरा कालोनी नकोदर जालंधर जो कि कई वारदातों में शआमिल था जिसे कि थाना 6 की पुलिस ने माडल टाऊन स्थित के.एफ.सी के नकादीक से गिरफतार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से एक मोटरसाईकिल व चार सैट सोने की बालियां बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना 6 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्न स्वप्न शर्मा ने बताया कि इसी तरंह से थाना बस्ती बावाखेल की पुलिस ने लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफतार किया है जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सुखपाल सिं निवासी गांव धवनके निशान,कपूरथला और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांवधवनके जगीर,कपूरथला के पूर मे हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से चोरी का मोटरसाईकिल , एक एक्टिवाव एक मोबाईल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना बस्ती बावाखेल में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।