नशे से उजड़ा एक और परिवार

इंजेक्शन लगाने से 22 वर्षीय युवक की मौत

फरोजपुर : फिरोजपुर के गांव बुकन खां वाला में एक 22 वर्षीय युवक की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई है।
बताया जाता है कि राजा नाम का यह युवक नशे का आदी था और बीती रात नशे का इंजेक्शन लगाते समय उसकी मौत हो गई। सुबह गांव के लोगों ने इस युवक को सुखबर नहर के पास गिरा पड़ा देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक गरीब परिवार से है और उसकी 2 छोटी-छोटी बच्चियां हैं। गांव के लोगों ने बताया कि इस इलाके में सिंथेटिक ड्रग्स की बिक्री हो रही है, जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है, जिससे बुजुर्ग माता-पिता के लिए काफी परेशानी हो रही है।