अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

* 18 पिस्टल, 66 कारतूसों सहित 17 बदमाश गिरफ्तार
* दो सप्ताह चला ऑपरेशन

जालन्धर : पंजाब की जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार व नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में कुल 17 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए हैं। तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस की तरफ से लगभग दो सप्ताह तक यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें यह कामयाबी लगी है।
पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने गैंग से जुड़े 17 अपराधी गिरफ्तार किए हैं, जिनसे 18 पिस्टल, 66 कारतूस और 1.1 किलो हेरोइन मिली है। आरोपी इन हथियारों को दूसरे राज्यों से लेकर आए थे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर 38 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों की गिरफ्तार के बाद से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।