दो भाईयों के बीच हुए झगड़े ने धारण किया खूनी रूप

छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

बटाला :बटाला के गांधी नगर कैंप में 2 भाइयों के बीच हुए झगड़े ने उस समय खूनी रूप धारण कर लिया जब छोटे भाई द्वारा तेजधार हथियार से बड़े भाई की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद छोटा भाई मौके से फरार हो गया।
इलाके के लोगों के अनुसार अजय कुमार और उसका छोटा भाई हीरा एक घर में रहते थे। बड़े भाई अजय कुमार का तलाक हो गया था और उसका एक बच्चा भी है। छोटा भाई हीरा भी विवाहित है पर वह बड़े भाई पर किसी दूसरी महिला से अवैध संबंधों का शक करता था और बड़े भाई को रोकता था।
इस कारण दोनों भाईयों में झगड़ा हो गया और छोटे भाई ने तेजधार हथियारों से हमला कर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। वहीं मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे डी.एस.पी. संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है और बनती कानूनी कर्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में रखवा दिया है और परिजनों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।