जालंधर स्थित बर्फ फैक्ट्री में हुई गैस लीक , एक की मौत

जालंधर, : जालंधर के दोमोरिया पुल के पास ही रेलवे रोड पर एक बर्फ फैक्ट्री जैन आई मिल में अमोनिया गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके करीब तीन साथी मौके पर ही बाहर निकल आए थे। मृतक की पहचान शीतल के नाम पर हुई है और वो उस फैक्ट्री का वर्कर बताया जा रहा है। गैस लीक होने से वहां पर मौजूद लोगों व आस पास के दूकानदारों को सांस लेना भी भआरी पडऩे लगा। गैस लीक होने की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पहुंची पुलिस व उनके अधिकारियों ने फैक्ट्री के आस पास का रास्ता बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि इस गैस के कारण दो राहगीर भी बेहोश हो गए। मौके पर ही फायरब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने एक दूसरे के सहयोग से राहत कार्य शुरू किया। हालातों को देखते हुए मौके पर ही एंबूलैंस भी बुलाई गई। इस दौरान फायरब्रिगेड के वर्करों ने बड़ी मशक्कत के साथ अपनी जान पर खेल कर अंदर जाकर गैस की लीकेज बंद की और अंदर फसे व्यक्ति को बाहर निकाला जिसे कि सिविल अस्पताल भेजा गया और वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। फायरब्रिगेड की टीमों का करीब अढ़ाई घंटे मेहनत के उपरांत गैस लीकेज पर काबू पाया। फायरब्रिगेड कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ फैक्ट्री के अंदर गये और गैस लीकेज प्वाईट ढूंढ कर गैस लीकेज बंद की। इस दौरान पुलिस और फायरब्रिगेट की टीमों ने एकजुट होकर हालातों को काबू किया। मौके पर ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, , ज्वाईंट कमिश्नर संदीप शर्मा, ए.डी.सी.पी आदित्य, ए.सी.पी डा. शीतल सिंह, ए.सी.पी निर्मल सिंह, थाना तीन के प्रभारी , थाना दो के प्रभारी गुरप्रीत सिंह. थाना चार के प्रभारी हरदेव सिंह पुलिस पार्टीयों सहित पहुंचे। इस मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि कमर्शियल इलाके में इस फैक्ट्री को चलाने के लिए इसके मालिक के पास परमिशन थी यां नहीं। इंडस्ट्री को लेकर सुरक्षा प्रबंध पूरे थे कि नहीं। अगर नहीं तो कौन जिमेदार है उस पर बनती कारवाई की जाएगी। ज्वाईंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि गैस लीक होने का पता लगते ही करीब तीन चार लोग अंदर से बाहर आ गए मगर उनमें से एक अंदर रह गया जो कि गैस की चपेट में आ गया जिसे कि गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि हालात काबू मे हैं। मौके पर पहुंचे एस.डी.एम-2 बलबीर सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति को गंभीर रूप में सिविल अस्पताल लेजाया गया उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस सबंधी एस.डी.एम – 1 को इस घटनी की जांच करने को कहा है। फायरब्रिगेड अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। उन्होने बताया कि अंदर फसे एक व्यक्ति को बड़ी ही मशक्कत के साथ बेङोशी की हालत में बाहर निकाला गया। देखने वाली बात यह रही कि इस दौरान फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुचे।