हथकड़ी समेत फरार हुआ चोर

 पुलिस के फूले हाथ पांव

लुधियाना : महानगर में पुलिस गिरफ्त से एक चोर के भागने का मामला सामने आया। मिली खबर के अनुसार लुधियाना के बस स्टैंड के नजदीक एक चोर पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जिसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान लोगों की मदद से चोर को काबू कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि थाना जमालपुर मामले से संबंधित आरोपी को घटना वाली जगह पर लाया जा रहा था, इस दौरान मौके का फायदा उठाकर भाग निकलाऔर किसी बिल्डिंग में छिपकर बैठ गया। पुलिस भी चोर के पीछे-पीछे भागी। वहीं आसपास के लोग भी चोर के पीछे भागे और उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी जतिन ने बताया कि मामला थाना जमालपुर थाने से संबंधित है। आरोपी को एक मामले को लेकर निशानदेही के लिए घटना स्थल पर लेकर गए थे, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकाल जिसे लोगों की मदद से काबू कर लिया गया है।